Happy Janmashtami – Janmashtami is just about to come and we all are set to celebrate it with great enthusiasm and excitement. We decorate mandhir in our house with lots of flowers and also with creative ideas. Apart from this we also share our wishes with our family and friends with janmashtami sms in hindi through our phone. We also send janmashtami messages in hindi to our parents who are far from us. They will feel very nice after reading happy janmashtami sms in hindi. Your janmashtami wishes in hindi will make them feel that you are with them in this festive day.
I have a beautiful collection of janmashtami in hindi,janmashtami sms in hindi, krishna janmashtami wishes in hindi just for you lovely people.






krishna Janmashtami SMS in Hindi
यशोदा के कृष्णा के
राधा के श्याम के
ग्वालों के कान्हा के
गोपिओं के माखन चोर के
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें
मिशरी से मीठे नंद लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोल ।।
कृष्णजन्माष्टमी की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy Janmashtami Messages in Hindi
कृष्णा हमारे दुलारे
वही सबसे प्यारे
माखन के लिए झगड़ जाये
गोपिय देखकर आकर्षित हो जाये
लेकिन सबके रखवाले
तभी तो सभी के दुलारे
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!!
!!कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!!
होता है प्यार क्या दुनियां का जिसने बताया
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया
आज उस प्यार के देवता का बर्थडे है
हैप्पी जन्माष्टमी
Janmashtami Wishes in Hindi
कृष्ण भक्ति की छाँव में दुखों को भुलाओ
सब मिलकर प्रेम-भक्ति से हरि गुण गाओ
आपको कृष्णजन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
माखन चोर है आयो
यशोमती मैया का नंदलाला
धरती पे भगवन का अवतार है आयो
हराने कंस जैसे पापी को
करने कल्याण धरती माँ का
शेषनाग की छत्र में वो है आयो
बनके कान्हा माखन चोर है आयो
हैप्पी जन्माष्टमी
माखन चुराकर जिसने खाया,
बंसी बजाकर जिसने नचाया,
खुशी मनाओ उसके जन्म दिन की,
जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया.
!! हैप्पी जन्माष्टमी !!
Janmashtami Status in Hindi
जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर
हम ये कामना करते है की
श्री कृष्णा की कृपा
आप पर और आप के पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये!!
!!कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये!!
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के जय श्री कृष्णा बोलो
हैप्पी जन्माष्टमी
Gokulashtami SMS in Hindi
गोकुल में जो करे निवास
गोपियों संग जो रचाए रास
देवकी-यशोदा है जिन्की मैया
ऐसे ही हमारे कृष्ण कन्हैया
!!जय श्री कृष्णा!!
आपके परिवार को शुभ जन्माष्टमी!
कृष्णा का नाम लो सहारा मिलेगा
यह जीवन न तुमको दुबारा मिलेगा
हैप्पी जन्माष्टमी २ यू
नन्द के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की
हाथी घोड़ा पालकी, बोलो जय कन्हैया लाल की
आपको सपरिवार
जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
Happy Gokulashtami SMS in Hindi
कृष्णा प्रेम करे तो प्रेम लीला
हम करे तो करैक्टर ढीला
कृष्णा गोपियाँ छेड़े तो खेल
हम छेड़े तो जेल
गुड तुस्सी ग्रेट हो
हैप्पी जन्माष्टमी
Happy Krishna Janmashtami Shayari Wishes In Hindi
रूप बड़ा प्यारा है
चेहरा बड़ा निराला है
बड़ी से बड़ी मुसीबत को
कन्हैया जी ने पल में हल कर दिया है
Krishna Janmashtami Sms Wishes In Hindi
खुशियाँ आपके जीवन में ला दे
खुशियों से ही आपका जीवन सजा दे
न हो कोई दुःख दुविधा आपके ज़िन्दगी में
श्री कृष्णा इतने आपको खुशियों की वजह दे
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी
New Janmashtami Shayari Sms In Hindi
है दुलारा कन्हैया हमारा
है सब से प्यारा कन्हैया हमारा
गोपियाँ भी जिसकी और खिची चली जाये
है इतना प्यारा कन्हैया हमारा
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी
Best Krishna Janmashtami Sms Shayari In Hindi Font
पलके झुका के नमन करे,
मस्तक झुका के वंदना करे,
ऐसी नज़र दे दे मेरे कान्हा
जो बंद होते ही आपके दीदार करे.
कृष्णा जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाये
Latest Hindi Happy Krishna Janmashtami Sms Wishes
उसकी लीला की बात निराली
जहाँ नाम हो उसका वहां आती बस खुशाली
मधुबन का है वो कन्हैया
और गोपियाँ है जिसकी दीवानी
हैप्पी कृष्णा जन्माष्टमी
Happy Krishna Janmashtami Quotes Wishes In Hindi
कान्हा जो तेरे सत्संग का आनंद है
वो आनंद और कहाँ
जो मिलता है परसाद सुख का तेरे दरबार में
वैसा सुख और कहाँ
हैप्पी जन्माष्टमी
New Krishna Janmashtami Shayari Shubhkamnaye In Hindi
यशोदा का कृष्णा बड़ा प्यारा
राधा का शाम भी निराला
सब रूप में एक ही मेरा कान्हा
जिसका रूप है बड़ा सुहाना
हैप्पी जन्माष्टमी