Very Sad Shayri – Sad Shayri For Love In Hindi -Dard Bhari Shayari
Very Sad Shayri :क्या आप बहुत परेशान है और दुखी है तो ये Sad Shayari in Hindi for Love ख़ास आपके लिए है| आपके लिए ही ही ये Sad Shayari in Hindi तैयार की है| इन Sad Shayari को आप Sad Hindi Shayari for WhatsApp & Facebook के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इन Bewafa Dard Shayari को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं| ये Sad Shayari in Hindi पोस्ट उन लोगो की मदद के लिए है जो अपने प्यार में चोट खाए हुए है या जिनका दिल टुटा है| वैसे तो जब किसी का दिल टूटता है तो दिल में दर्द तो होता है और अगर दर्द को शब्द मिले तो दर्द कम हो जाएगा| आपके लिए ख़ास ultimate Sad Shayari collection किया गया है| मैं आपके लिए कुछ अलग और कुछ हटके Hindi Sad Shayari लेके आई हूँ ताकि आप अपना दुःख शेयर कर सके| जब भी आप Sad Love Shayari in Hindi चाहते है आप गूगल करते है और आपके सामने बड़ी सी लिस्ट आ जाती है पर आप मेरी साईट पर ये आइये | आपके लिए खास sad shayari in hindi में लेके आई हूँ|

Sad Shayari in Hindi
अंजाम-ए-वफ़ा ये है जिसने भी मोहब्बत की,
मरने की दुआ माँगी जीने की सज़ा पाई।
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे
यद् उन्हें दिन रात किया करते थे
अब उन राहों से गुज़रा नहीं जाता
जहाँ बैठ कर इंतज़ार किया करते थे
Sad Shayari in Hindi//
क्या खूब ही होता अगर दुख रेत के होते,
मुठ्ठी से गिरा देते… पैरो से उड़ा देते।
माना की दूरियाँ कुछ बढ़ सी गयीं हैं,
लेकिन तेरे हिस्से का वक़्त आज भी तन्हा गुजरता है.
Heart Touching Sad Shayari/Shayri in Hindi love sad
नफरतें लाख मिलीं पर मोहब्बत न मिली,
ज़िन्दगी बीत गयी मगर राहत न मिली,
तेरी महफ़िल में हर एक को हँसता देखा,
एक मैं था जिसे हँसने की इजाज़त न मिली।
रास्ते खुद ही तबाही के निकाले हमने,
कर दिया दिल किसी पत्थर के हवाले हमने,
हमें मालूम है क्या चीज़ है मोहब्बत यारो,
घर अपना जला कर किये हैं उजाले हमने।
#SadShayari / Sad & love shayri
उदास कर देती है हर रोज ये शाम मुझे,
लगता है तू भूल रहा है मुझे धीर-धीरे।
दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बैठे
यूँही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए अपनी ज़िन्दगी गवा बैठे
Sad Shayari in Hindi/love sad shayri in hindi
नादानी की हद है जरा देखो तो उन्हें,
मुझे खो कर वो मेरे जैसा ढूढ़ रहे हैं।
हमसे पूछो क्या होता है पल पल बिताना
बहुत मुश्किल होता है दिल को समझाना
यार ज़िन्दगी तोह बीत जाएगी
बस मिश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना
इस मोहब्बत की किताब के,
बस दो ही सबक याद हुए,
कुछ तुम जैसे आबाद हुए,
कुछ हम जैसे बरबाद हुए।
कशिश तो बहुत है मेरे प्यार में
लेकिन कोए हा पत्थर दिल जो पिघलता नही
अगर मिले खुदा तो मांगूंगी उसको
सुना है खुदा मरने से पहले मिलता नहीं
Sad Shayari for Lover/shayri sad love

अब तुम को भूल जाने की कोशिश करेंगे हम
तुम से भी हो सके तो न आना ख़याल में।
Sad Hindi Shayari /sad shayri in hindi for love
आप से दूर होकर हम जायेंगे कहां
आप जैसा दोस्त हम पाएंगे कहां
दिल को कैसे भी संभल लेंगे
पर आँखों से आंसू हम छुपायेंगे कहां
Sad Shayari Hindi/sad shayri for love
नजर बचा कर गुजर जाएँ वो मुझसे लेकिन,
मेरे ख्याल से दामन वो बचा नहीं सकते।
उनका वादा है के वो लौट आयेंगे
इसी उम्मीद पर हम जीए जायेंगे
यह इंतज़ार भी उन्ही की तरह प्यारा है
कर रहे थे कर रहे हैं और किये जायेंगे
sad love shayari in hindi/ sad love shayri hindi
उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको,
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली।
Sad Love Shayari in Hindi/sad shayri love

बहुत चाहा उसको जिसे हम पा न सके
ख्यालों में किसी और को ला न सके
उसको देख के आंसू तो पोंछ लिए
लेकिन किसी औओर के देख के मुस्कुरा न सके
लम्हों की दौलत से दोनों ही महरूम रहे,
मुझे चुराना न आया, तुम्हें कमाना न आया।
Hindi Sad Shayari/best sad shayri in hindi
हकीकत जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भुलाने से पहले
बहुत रोई हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले
ना जाने इस ज़िद का नतीजा क्या होगा,
समझता दिल भी नहीं मैं भी नहीं और तुम भी नहीं।
Sad Breakup Shayari in Hindi / love shayri sad
दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते
ग़म से आंसू न बहते तो और क्या करते
उसने मागी थी हमसे रौशनी की दुआ
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते
बिखरी किताबें भीगे पलक और ये तन्हाई,
कहूँ कैसे कि मिला मोहब्बत में कुछ भी नहीं।
Best Sad Shayari in Hindi/ sad shayri on love
इश्क सभी को जीना सिखा देता है
वफ़ा के नाम पर मरना सिखा देता है
इश्क नहीं किया तो करके देखो
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है
ऐसा लगता है कि वो भूल गया है हमको,
अब कभी खिड़की का पर्दा नहीं बदला जाता।
Top Sad Hindi Shayari /love sad shayri hindi
हम आपका इंतज़ार करते ही रह गये
आपकी जुदाई को सहते ही रह गये
दिल थामने की कोशिश की मगर
ये कमबख्त आंसू बहते ही रह गये
हमें अपने घर से चले हुए,
सरे राह उमर गुजर गई,
न कोई जुस्तजू का सिला मिला,
न सफर का हक ही अदा हुआ।
Sad Love Shayari SMS in Hindi/love sad shayri hindi

[caption id="attachment_819" align="aligncenter" width="640"] Very Sad Shayari
[/caption]
दर्द ही सही मेरे इश्क का इनाम तो आया
खली ही सही हाथों में जाम तो आया
मैं हूँ बेवफा सबको बताया उसने
यूँ ही सही उसके लबों पे मेरा नाम तो आया
तू मेरी बरबादियों के जश्न में शामिल रहा,
ये तसव्वुर ही बहुत आराम देता है मुझे।
Love Sad Shayari Hindi/sad romantic shayri
टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब किसी से मोहब्ब्हत हो और उसके दिल में कोए और होता है
भूल जा अब तू मुझे आसान है तेरे लिए,
भूलना तुझको नहीं आसां मगर मेरे लिए।
Sad Love Shayari /so sad shayri
मोहब्बत की ज़ंजीर से डर लगता है
कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है
जो मुझे तुझ से उदा करती है
मुझे हाथ की उस लकीर से डर लगता है
Zindagi Sad Shayari /sad shayri in hindi for girlfriend
इतना भी इख्तियार नहीं मुझको वज़्म में,
शमाएँ अगर बुझें तो मैं दिल को जला सकूँ।
हर बात में आंसू बहाया नहीं करते,
दिल की बात हर किसी को बताया नहीं करते,
लोग मुट्ठी में नमक लेके घूमते है..
दिल के जख्म हर किसी को दिखाया नहीं करते।
गिला भी तुझ से बहुत है मगर मोहब्बत भी,
वो बात अपनी जगह है ये बात अपनी जगह।
Sad Shayari in Hindi for Facebook /sad shayri in hindi
धरती के गम छुपाने के लिए गगन होता है,
दिल के गम छुपाने के लिए बदन होता है,
मर के भी छुपाने होंगे गम शायद,
इसलिए हर लाश पर कफ़न होता है।
ये तो न कह कि किस्मत की बात है,
मेरी बरबादियों में तेरा भी हाथ है।
2 Lines Sad Shayari/sad love shayri in hindi
गम ने हसने न दिया, ज़माने ने रोने न दिया!
इस उलझन ने चैन से जीने न दिया!
थक के जब सितारों से पनाह ली!
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!
कुछ कटी हिम्मत-ए-सवाल में उम्र,
कुछ उम्मीद-ए-जवाब में गुजरी।
Sad Hindi Shayari Bewafa /shayri in hindi love sad
एक दिल है बेजुबान जो कुछ कह नही सकता
किसी की जुदाई ये सह नही सकता
काश वोह समझ जाया इस दिल की आवाज़
की कोई है जिनके बिना ये दिल रह नही सकता
चंद कलियाँ निशात की चुनकर,
मुद्दतों मायूस रहता हूँ,
तेरा मिलना ख़ुशी की बात सही,
तुझसे मिलकर उदास रहता हूँ।
love sad shayari in hindi/love sad shayri in hindi
हमने भी किसी से प्यार किया था,
हाथो मे फूल लेकर इंतेज़ार किया था,
भूल उनकी नही भूल तो हमारी थी,
क्यों की उन्हो ने नही, हमने उनसे प्यार किया था..!!
बस यही बात कि किसी को ना चाहों दिल से,
तज़ुर्बे इस के सिवा उम्र को क्या देते हैं।
Sad Shayari SMS /sad shayri in hindi for love
रोते रहे तुम भी, रोते रहे हम भी,
कहते रहे तुम भी और कहते रहे हम भी,
ना जाने इस ज़माने को हमारे इश्क़ से क्या नाराज़गी थी,
बस समझाते रहे तुम भी और समझाते रहे हम भी।
क़ब्रों में नहीं हम को किताबों में उतारो,
हम लोग मोहब्बत की कहानी में मरे हैं।
Sad Shayari for Girlfriend /best sad shayri in hindi
न पूछो हालत मेरी रूसवाई के बाद,
मंजिल खो गयी है मेरी, जुदाई के बाद,
नजर को घेरती है हरपल घटा यादों की,
गुमनाम हो गया हूँ गम-ए-तन्हाई के बाद!!
वो अँधेरा ही सही था कि कदम राह पर थे,
रोशनी ले आई मुझे मंजिल से बहुत दूर।
Sad Shayari for Boyfriend /sad shayri in hindi language
कभी रो के मुस्कुराए, कभी मुस्कुरा के रोए,
जब भी तेरी याद आई तुझे भुला के रोए,
एक तेरा ही तो नाम था जिसे हज़ार बार लिखा,
जितना लिख के खुश हुए उस से ज़यादा मिटा के रोए.
मैं पा नहीं सका इस कशमकश से छुटकारा ,
तू मुझे जीत भी सकता था मगर हारा क्यूँ ।
Sad Love Hindi Shayari for Lover/sad shayri in hindi for girlfriend
कुछ लोग कहते है की बदल गया हूँ मैं,
उनको ये नहीं पता की संभल गया हूँ मैं,
उदासी आज भी मेरे चेहरे से झलकती है,
पर अब दर्द में भी मुस्कुराना सीख गया हूँ मैं|
………………………………………………………………………………………………
पत्थर समझ कर पाँव से ठोकर लगा दी,
अफसोस तेरी आँख ने परखा नहीं मुझे,
क्या उमीदें बांध कर आया था सामने,
उसने तो आँख भर के देखा नहीं मुझे।
Love Sad Hindi Shayari for Lover
कोई भी ✔इन्सान उसी ??व्यक्ति?? की बातें चुपचाप ?सुनता है,
जिसे खो❌ देने का डर उसे सबसे ??ज्यादा?? होता है…!!??
…………………………………………………………………………………….
रह जाएगी दिल में एक कसक सारी उम्र,
रह जाएगी ज़िन्दगी में तेरी कमी सारी उम्र,
कट तो जायेगा यह ज़िन्दगी का सफर लेकिन
रह जाएगी ख्वाहिश तुझे पाने की सारी उम्र।
Saddest Love Shayari in Hindi for Lovers
माना आज उन्हें हमारा कोई ख्याल नही
जवाब देने को हम राजी है पर कोई सवाल नही
पुचो उनके दिल से क्या हम उनके यार नहीं
क्या हमसे मिलने को वो बेक़रार नहीं
………………………………………………………………………………………
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती हैं कि अब रोया नहीं जाता।
…………………………………………………………………………………..
कोई रास्ता नहीं दुआ के सिवा
कोई सुनता भी नही खुदा के सिवा
मैंने ज़िन्दगी कोई करीब से देखा है दोस्त
मुस्खिल मैं कोई साथ नहीं देता आंसू के सिवा
Sad Hindi Shayari Bewafa
छुपाये दिल में अजब सा गुबार बैठे हैं,
न जाने कैसे तसव्वुर में यार बैठे हैं,
लुटा चुके हैं मुरव्वत में ज़िन्दगी अपनी,
तेरे लिए तो अना को भी मार बैठे हैं।
………………………………………………………………………………………..
दिल से रोये मगर होंतो से मुस्कुरा बेठे
यूँही हम किसी से वफ़ा निभा बैठे
वो हमें एक लम्हा न दे पाए अपने प्यार का
और हम उनके लिए अपनी ज़िन्दगी गवा बेठे
…………………………………………………………………………………..
लिपटा है मेरे दिल से किसी राज़ की मानिंद,
वो शख्स… जिसको मेरा होना भी नहीं है।
…………………………………………………………………………………
खुश नसीब होते हैं बादल
जो दूर रहकर भी ज़मीन पर बरसते हैं
और एक बदनसीब हम हैं
जो एक ही दुनिया में रहकर भी मिलने को तरसते हैं
……………………………………………………………………………………………
करोगे याद एक दिन चाहत के ज़माने को,
चले जायेंगे जब हम कभी वापस न आने को,
करेगा महफ़िलों में जब ज़िक्र हमारा कोई,
तन्हाई ढूंढोगे तुम भी दो आँसू बहाने को।
……………………………………………………………………………………
प्यार क्या होता है हम नहीं जानते
ज़िन्दगी को हम अपना नहीं मानते
गम इतने मिले के एहसास नहीं होता
कोई हमें प्यार करे अब विश्वास नहीं होता
…………………………………………………………………………………..
रुसवाई का डर है… या अंधेरों से मोहब्बत,
अब चाँद को मैं आँगन में उतरने नहीं देता।
…………………………………………………………………………………….
तोड़ कर दिल मेरा पछताओगी बहुत
याद में हमारी अश्क बहाओगी बहुत
हम वो है जो मुडकर नहीं देखा करते
लौटकर ना आएंगे वैसे बुलाओगी बहुत
…………………………………………………………………………………
किसी के दिल की मायूसी जहाँ से हो के गुजरी है,
हमारी सारी चालाकी वही पे खो के गुजरी है,
तुम्हारी और हमारी रात में बस फर्क इतना हैं,
तुम्हारी सो के गुजरी है, हमारी रो के गुजरी है।
…………………………………………………………………….
चाहत वो नहीं जो जान देती है
चाहत वो नहीं जो मुस्कान देती है
ऐ दोस्त चाहत तो वो है
जो पानी ममें गिरा आंसू पहचान लेती हैं
……………………………………………………………………………………………….
उलझी हुई शाम को पाने की ज़िद न करो,
जो अपना ना हो उसे अपनाने की ज़िद न करो,
इस समंदर में तूफ़ान बहुत आते हैं,
इसके साहिल पर घर बनाने की ज़िद न करो।
…………………………………………………………………………………………..
तुम बिन ज़िन्दगी सुनी सी लगती है
हर पल अधूरी सी लगती है
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़े
वरना ज़िन्दगी कुछ पल की मेहमान लगती है
प्यार से प्यारी कोई मजबूरी नहीं होती,
अपनों की कमी कभी पूरी नहीं होती,
दिल से जुदा होना अलग बात है पर,
नजरों से दूर होना कोई दूरी नहीं होती।
…………………………………………………………………………………………
साँसों का टूट जाना तो
बहुत छोटी बात है दोस्तों
जब अपने याद करना छोड़ दे
मौत तो उसे कहते हैं
…………………………………………………………………………………………..
क्यों कोई मेरा इंतजार करेगा,
अपनी जिंदगी मेरे लिए बेकार करेगा,
हम कौन सा किसी के लिए ख़ास हैं,
क्या सोच कर कोई हमसे प्यार करेगा।
……………………………………………………………………………………….
इससे बहते दर्द को मत रोको
यह तो सजा है किसी के इंतज़ार की
लोग इन्हें आंसू कहे या दीवानगी
पर यह तो निशानी है किसी के प्यार की
मुझे पूरी उम्मीद है आपको मेरी ये पोस्ट आपका दुःख कम करने में मदद करेगी, पर अच्छा ये होगा कि आप प्यार व्यार के चक्कर से दूर रही ताकि आपक Sad Shayari in Hindi की जरुरत नही पड़े| आपने जो भी ऊपर Sad Shayari पढ़ी वो सब मैंने गूगल से आपके लिए इकठठा की है| आपको हमारी Sad Hindi Shayari का कलेक्शन कैसा लगा जरुर कमेंट के जरिये बताये ..