Birthday Wishes For Wife in Hindi
Birthday WIshes for wife in hindi: क्या आज आपकी प्यारी, आपकी दुलारी, आपकी सपनो की राजकुमारी, आपके घर की रानी का जन्मदिन है? क्या आप उनको विश करना चाहते हैं? क्या आप आज उनको अपना प्यार जाताना चाहते हैं? क्या आप आज के खास दिन उनको खास महसूस करना चाहते हैं? क्या आप उनको खुबसूरत तोहफे के साथ खुबसूरत पंक्तियाँ भी कहना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही स्थान पर है | ये पोस्ट उन प्यार करने वाले पतियों के लिए बनाई गयी है जो अपनी वीबी को बहुत प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं|

तो चलिए Birthday Wishes for Wife in Hindi का सफर शुरू करते हैं|
अपनी पत्नी का जन्मदिन जिन्दगी भर याद रखने का सबसे प्रभावी तरीका ये है
कि बस एक बार जन्मदिन भूल जायें..!!!
तुम्हारे लिए मेरा प्यार आकाश की तुलना में बड़ा है और सागर से गहरा है। जन्मदिन की शुभकामनाएँ.
हर दिन से प्यारा लगता है हमें ये ख़ास दिन,
हम जिसे बिताना नहीं चाहते आप बिन,
जन्मदिन आपको…
Birthday Wishes for Wife in Hindi
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!
~~~Happy Birthday ~~~~

जिस दिन आप ज़मी पर आये ये आसमाँ भी खूब रोया था,
आखिर उसके आँसू थमते भी कैसे,
उसने अपना सबसे प्यारा तारा जो खोया था,
हैप्पी बर्थडे!!
मेरी जान- मेरी हमेशा यही तमन्ना है कि
जो भी इस दुनियां मैं खास हैं वो सब तेरी हो
और वो तुम हो
जन्मदिन मुबारक हो

मेरे लिए तेरा जन्मदिन कोई खास दिन नही है|
जब तब तुम मेरे साथ हो
हर दिन जश्न मनाने की वजह है
जन्मदिन मुबारक हो
जन्मदिन पर लोग बहुत सारी दुआएँ देते हैं
तेरी जन्मदिन पर मैं यह कहना चाहता हूँ कि
मैं हमेशा तेरे साथ चलूँगा
और तेरे साथ कभी नही छोडूंगा
जन्मदिन मुबारक हो
मेरे दिल और मेरे घर का उजाला तो तुम हो
जन्मदिन मुबारक हो
आज एक खास दिन है
आराम से बिताओ और एक रानी की तरह रहो
आज का दिन तुम्हे ढेर सारा प्यार और तोहफे मिलेंगे
आज का दिन सिर्फ तुम्हारे लिए खास नही है
हमारे लिए भी है
तुम न होते तो हम सब न होते
जन्मदिन मुबारक हो

आज तेरा जन्मदिन है
मैं दुआ करता हूँ कि
तुमरी सारी तमन्नाये पूरी हो
तुम जितना सह सको
उतना प्यार मिलें और
तुझे इतनी खुशियाँ मिले की
तुम
हमेशा हँसते रहो
जन्मदिन मुबारक हो
मैं सिर्फ तेरे जन्मदिन पर खुशियाँ मनाना नही चाहता
हर रोज करना चाहता हूँ
की
तुम इस दुनियां में आई और
अब मेरी दुनियां में हो
तेरे बिना मैं अधूरा हूँ
और यह तुझसे मिलने के बाद मुझे एहसास हुआ
जन्मदिन मुबारक हो
जितने भी जन्मदिन आके जायेंगे
तुम हमेशा मेरी रानी रहोगी
मेरे दिल का टुकड़ा रहोगी
मेरी जान होगी और मेरा प्यार होगा
जन्मदिन मुबारक हो
जन्मदिन के केक पर हमेशा मोम्बतियाँ बुझाके
लोग कुछ मांगते हैं
इस जन्मदिन और हर जन्मदिन पर
तुम जितनी भी मांगे करोगी
मैं हमेशा उन्हे सच करने की कोशिश करूंगा
जन्मदिन मुबारक हो
जन्मदिन एक दिन होता है जब मैं तुम्हे यह बताना चाहता हूँ
की तुम मेरे लिए खास हो
लेकिन मैं क्या बोलू उस औरत को जिसके बिना मैं हूँ ही नही
जिसके प्यार के बिना मैं अधूरा हूँ
जिसकी एक मुस्कराहट से मेरी सारी मुश्किलें दूर हो जाती हैं
तेरे इस जन्मदिन पे सिर्फ यह जान लो
की अगर तुम न होती तो मैं न होता
जन्मदिन मुबारक हो
मुझे पता है कि मैं रोमांटिक नही हूँ
तेरे लिए बहुत सारे गिफ्ट्स नही लेके आता
कही घुमाने नही ले जाता
पर आज आज यह जान लो कि
आज से तेरे चेहरे पे मुस्कान देखने के लिए
मैं सब कुछ करने की कोशिश करूंगा
जन्मदिन मुबारक हो
I hope you liked birthday wishes for wife in hindi,हिंदी जन्मदिन बधाई for wife,हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी,बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी फॉन्ट,वाइफ बर्थडे विशेस इन हिंदी,वाइफ बर्थडे विशेस इन हिंदी,बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी
I hope you liked birthday wishes for wife in hindi,हिंदी जन्मदिन बधाई for wife,हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी,बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी फॉन्ट,वाइफ बर्थडे विशेस इन हिंदी,वाइफ बर्थडे विशेस इन हिंदी,बर्थडे विशेस फॉर वाइफ इन हिंदी