Dosti Shayari – Best Friendship Shayari – Friendship Shayari In Hindi
Dosti Shayari – Best List of Friendship Shayari – Friendship Shayari In Hindi: It is wisely said and knows to everybody that friend is a beautiful need of everyones life. Yeah. We all need friends to laugh with us, be with us in our worst days and in sad days. We need them to motivate us, to boost us. Your friendship should be boosted with Dosti Shayari. Yeah if you will send Dosti status in Hindi to your friend he will be very happy. After reading your Friendship status in Hindi he or she will know your care and love for him or her. Yeah keeping and changing Dosti status daily with Friendship Shayari in Hindi will strengethen your friendship. You can use this Dosti Shayari Hindi any time you want. You can use Friendship status in Hindi,Dosti status, Friendship Shayari in Hindi as many as times you need and you wish. i think you should daily share Dosti Shayari Hindi and best Friend Shayari. He or she will smile after reading your beautiful Dosti ki Shayari.
If you are one of the best friend and want to share Best Dosti Shayari in Hindi then you landed on right track. Yeah. Your train for Best Friend Shayari and Friendship Shayari download is moving on the right track. In my post you will find some of the Best Friend Shayari,Dosti ki Shayari,Best Friend Shayari in Hindi, Friends Shayari. You can select any of the Beautiful Dosti Shayari as all Dosti love Shayari are in hindi. Yeah Dosti Shayari in Hindi language will express your care for them. Just share Dosti shayri in Hindi, new Dosti Shayari, and True Friend Shayari now and then and make them your friend forever.

Close Friend Shayari
शुक्रिया ऐ दोस्त मेरी ज़िन्दगी में आने के लिए,
हर लम्हे को इतना खूबसूरत बनाने के लिए,
तू है तो हर ख़ुशी पर मेरा नाम लिख गया है,
शुक्रिया मुझे इतना खुशनसीब बनाने के लिए।
Dosti Friendship Shayari
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,
तन्हाईयों में भी एक गहरा राज़ है,
मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,
आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
Dost ki Shayari in Hindi
प्यार से कहो तो आसमान मांग लो,
रूठ कर कहो तो मुस्कान मांग लो,
तमन्ना यही है कि दोस्ती मत तोड़ना,
फिर चाहें हँसकर हमारी जान मांग लो।

Dosto ki Shayari in Hindi
यादों के भंवर में एक पल हमारा हो,
खिलते चमन में एक गुल हमारा हो,
जब याद करें आप अपने दोस्तों को,
उन नामों में बस एक नाम हमारा हो।
Dosti Shayari
तूफानों की दुश्मनी से न बचते तो खैर थी ,
साहिल से दोस्तों के भरम ने डुबो दिया ।
Dosti status in Hindi
एक ताबीज़ तेरी मेरी दोस्ती को भी चाहिए…
थोड़ी सी दिखी नहीं कि नज़र लगने लगती है।
Friendship status in Hindi
दोस्ती किस से न थी किस से मुझे प्यार न था,
जब बुरे वक़्त पे देखा तो कोई यार न था।
Friendship Shayari in Hindi
हम अपने आप पर गुरूर नहीं करते,
किसी को प्यार करने पर मजबूर नहीं करते,
जिसे एक बार दिल से दोस्त बना लें,
उसे मरते दम तक दिल से दूर नहीं करते।
Dosti Shayari Hindi
जो दिल के हो करीब उसे रुसवा नहीं करते,
यूँ अपनी दोस्ती का तमाशा नहीं करते,
खामोश रहोगे तो घुटन और बढ़ेगी,
अपनों से कोई बात छुपाया नहीं करते।
Best Friend Shayari
गुनगुनाना तो तकदीर में लिखा कर लाए थे,
खिलखिलाना दोस्तों से तोहफ़े में मिल गया।
Dosti ki Shayari
एहसास बहुत होगा जब छोड़ के जाएंगे,
रोयेंगे बहुत मगर आँसू नहीं आएँगे,
जब साथ कोई ना दे तो आवाज़ हमें देना,
आसमान पर होंगे तो भी लौट के आएंगे।
Best Dosti Shayari in Hindi
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी जाये हम तो दिल से मत लगाना,
क्योंकि दोस्ती थोड़ी सी नादान होती है।
Best Friend Shayari
वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मजा तो तब है जब वक्त बदले पर यार ना बदले।
Best Friend Shayri
कही अँधेरा तो कहीं शाम होगी,
मेरी हर ख़ुशी आपके नाम होगी,
कुछ माँग कर तो देखो…दोस्त…
होंठों पर हँसी और हथेली पर मेरी जान होगी।
Dosti ki Shayari
देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की।
Best Friend Shayari in Hindi
दर्द था दिल में पर जताया कभी नहीं,
आँसू थे आँखो में पर दिखाया कभी नहीं,
यही फ़र्क है दोस्ती और प्यार में,
इश्क़ ने हँसाया कभी नहीं…
और दोस्तों ने रुलाया कभी नहीं।
Friends Shayari
आपकी हमारी दोस्ती सुरों का साज है,
आप जैसे दोस्त पर हमें नाज़ है,
अब चाहे कुछ भी हो जाये जिंदगी में,
दोस्ती वैसे ही रहेगी जैसे आज है।
Beautiful Dosti Shayari
महफ़िल में कुछ तो सुनाना पड़ता है,
ग़म छुपाकर मुस्कराना पड़ता है,
कभी हम भी थे उनके दोस्त…
आजकल उन्हें याद दिलाना पड़ता है।
Dosti love Shayari
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
Dosti shayri in Hindi
दोस्ती में किसी का इम्तिहान न लेना,
निभा न सको वो किसी को वादा न देना,
जिसे तुम बिन जीने की आदत न हो,
उसे जिन्दगी जीने की दुआ न देना।
I Hope you loved all friendship shyari in hindi, friendship shayri in hindi, dosti shayari, dosti shayri. Do share if you have some collection of true friendship shayari.
Dosti Shayari – Best List of Friendship Shayari – Friendship Shayari In Hindi